हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और Kiara Advani ने हाल में ही शादी करी है। और अपनी शादी को लेकर भी न्यूली वेड सिड और कियारा ने मुंबई में दूसरा वेडिंग रिसेप्शन आर्गेनाइज भी करा है।
और जिसमें बॉलीवुड तमाम फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा भी लगा रहा है। पर इस बीच में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल करा जा रहा है। जिसकी पीछे की वजह से शादी की रिसेप्सन पार्टी में कियारा का पहनावा भी बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हुईं है Kiara Advaniv
read more about with other sources
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। और इन फोटो में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी ने बेहद ही स्टालिश ड्रेस पहन रखी है।
और नई-नई शादी होने के भी बावजूद इन फोटो में न तो कियारा आडवाणी की मांग में सिंदूर नजर आ रहा और न ही मंगलसूत्र जिसकी वजह से कियारा नेटिजंस के निशाने पर भी आ गई हैं। पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कियारा के इस लुक पर तंज कसते भी हुए लिखा है कि- ‘यार ऐसे लग रहा है कि ये कोई वेडिंग फंक्शन नहीं बल्कि अवॉर्ड शो है।’
दूसरे यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि- ‘न मंगलसूत्र न सिंदूर और ब्लैक कपड़े, यार अपना कल्चर कितना कलर फुल है पर लेकिन फिर भी दुल्हन डार्क ब्यूटीफुल कलर की ड्रेस क्यों नहीं पहनती है’ और एक यूजर ने तो हद ही कर दी और लिखा है कि- ‘कियारा आडवाणी की ड्रेस बहुत ही ज्यादा बेकार है।’और इस तरह से तमाम यूजर कियारा आडवाणी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।